पी.चंद, शिमला।
हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग की मांग को लेकर शिमला में हुए हंगामें को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर ये कार्रवाई उपद्रव मचाने और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने को लेकर की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस सुबह चार बजे के करीब इन तीनों को गिरफ्तार कर बालूगंज थाने लाई है। पुलिस ने इन पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक हत्या के प्रयास की धारी भी लगाई गई है। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है।