आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हमीरपुर जिला में सवा लाख घरों और संस्थानों में हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां मुक्कमल की जा रही हैं. जिला उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें समारोह को मनाने के लिए इस बार सभी घरों के अलावा सरकारी दफतरों, स्कूल, क्वार्टर, पंचायत घर, शिक्षण संस्थानों के अलावा निजी कार्यालयों में भी तिरंगा लगाया जा सकेगा.
उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है और 13 से 15 अगस्त तक पूरे अभियान को किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमीरपुर जिला हर बार की तरह इस बार भी इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही तिरंगा का स्टाक हमीरपुर पहुंच जाएगा और बहुत ही कम दरों पर पंचायत घरों व उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों केा वितरित किए जाएंगे.