Himachal Panchayat Elections.हिमाचल प्रदेश में नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी करने का निर्देश राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को दिया है। इस दिशा में चुनाव आयोग ने सरकार से आग्रह किया है कि निर्धारित समय तक पंचायतों का गठन सुनिश्चित किया जाए ताकि इस साल के अंत तक पंचायत चुनावों की तैयारी पूरी हो सके। नई पंचायतों के गठन के बाद जुलाई में मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में कुल 3615 पंचायतें थीं, जिनमें से 43 पंचायतें शहरी निकायों में शामिल हो गईं, जिससे अब पंचायतों की संख्या घटकर 3572 रह गई है। प्रदेश सरकार को 600 से अधिक पंचायत गठन प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, और इन प्रस्तावों के आधार पर चुनाव आयोग यह तय करेगा कि कितनी पंचायतों में चुनाव होंगे।
नई पंचायतों के गठन के बाद जुलाई में मतदाता सूचियों की मैपिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंचायत सचिव मतदाता सूची के वर्किंग रोल तैयार करेंगे, जिसे ग्राम सभाओं में रखा जाएगा। इसके बाद, मतदाता सूची का प्रारूप सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, ताकि लोग अपनी जानकारी पर दावे कर सकें। इसके बाद तीन महीने चलने वाली प्रक्रिया में दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची की अधिसूचना जारी की जाएगी।
इस बार पंचायत चुनावों में पहली बार मत पेटियों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। इन क्यूआर कोड्स को मतगणना से पहले स्कैन किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई मत पेटी बदलने के आरोप न लगें।



