Follow Us:

20 से कम छात्रों वाले हाई और 25 से कम छात्रों वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटेगा

|

  • नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा
  • 10 से कम छात्रों वाले प्राइमरी स्कूल नजदीकी स्कूलों में मर्ज किए जाएंगे

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 20 से कम छात्र संख्या वाले हाई स्कूल और 25 से कम छात्रों वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को पांच से सात किलोमीटर के दायरे में स्थित अन्य स्कूलों में दाखिले दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय से जनवरी अंत तक स्कूलों का डाटा एकत्र कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इसके आधार पर सरकार की मंजूरी से यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन हाई स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 या उससे कम होगी, उन्हें मिडल स्कूल में बदला जाएगा। वहीं, 25 से कम छात्रों वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटाकर हाई स्कूल किया जाएगा।

इसके अलावा, 10 से कम छात्रों वाले प्राइमरी स्कूलों को नजदीकी दो से तीन किलोमीटर के भीतर स्थित स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 300 ऐसे स्कूलों की पहचान कर ली है। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया है कि अगले चरण में कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों को भी मर्ज किया जाएगा। इन फैसलों का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है।