Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित करते हुए भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से होने वाली इन भर्तियों में मेडिकल ऑफिसर के 200 पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। लंबे समय बाद स्वास्थ्य विभाग में इतने बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए वेतनमान पे बैंड लेवल-18 के तहत 56,100 से 1,77,500 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित किए हैं, जिनमें 214 चिकित्सा अधिकारी, 83 स्टाफ नर्स, 9 वार्ड सिस्टर, 3 मैटर्न, 3 ओटीए, 3 एमएलटी ग्रेड-दो, 4 फिजियोथेरेपिस्ट, 2 स्वास्थ्य शिक्षक, 2 खंड चिकित्सा अधिकारी, 30 आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी और अन्य पद शामिल हैं।
स्वास्थ्य निदेशक प्रकाश दरोच ने कहा कि विभाग राज्य सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है। भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी, जिससे चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे पर्यावरण अधिकारी के पद
इसके साथ ही आयोग ने पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग में अनुबंध आधार पर पर्यावरण अधिकारी, वर्ग-I (राजपत्रित) के 12 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) मांगे हैं। इस पदों के लिए भी उम्मीदवार 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसका परीक्षा शुल्क 600 रुपये होगा। महिला उम्मीदवार व कुछ अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।