Follow Us:

तबादले: राजेश शर्मा को MILKFED के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, डॉ. विकास सूद और विश्व मोहन देव चौहान की बढ़ी जिम्‍मेवारी


➤ राजेश शर्मा को MILKFED के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
➤ डॉ. विकास सूद और विश्व मोहन देव चौहान को महत्वपूर्ण विभागों का नया अतिरिक्त प्रभार मिला


हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने 12 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए IFS, HPAS और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरणअतिरिक्त प्रभार के आदेश दिए हैं। आदेशों को जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजेश शर्मा (IFS) जो वर्तमान में स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, समग्र शिक्षा, शिमला के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब दूध संघ (MILKFED) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस परिवर्तन से संगठनात्मक कार्यक्षमता में मजबूती आने की उम्मीद है।

इसी अधिसूचना में डॉ. विकास सूद (HPAS) के पदभार में भी वृद्धि की गई है। वह पहले से ही प्रबंध निदेशक, MILKFED और अपर सचिव (तकनीकी शिक्षा) के पद पर कार्य कर रहे थे। अब उन्हें अपर सचिव (राजस्व–DM) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इससे विभागों में प्रशासनिक समन्वय बेहतर होने की संभावना है।

इसके अलावा, विश्व मोहन देव चौहान (HPAS) जो संयुक्त सचिव (तकनीकी शिक्षा) के पद पर तैनात हैं, उन्हें अपर आयुक्त (परिवहन), RTO शिमला और अतिरिक्त आयुक्त (परिवहन – रोड सेफ्टी/लीड एजेंसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही इन पदों से सूरी दास नेगी को कार्यमुक्त किया गया है।

सरकार का कहना है कि ये बदलाव विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।