ऊना के एसपी दिवाकर अपने ही डिपार्टमेंट में करप्ट पुलिसवालों पर कड़ी नकेल कस रहे हैं। गुरुवार को एसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में पूर्व SIU इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा एक अराजपत्रित अधिकारी का नाम भी इस मामले में आया है, जिसके चलते मामला डीजीपी के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नशा माफिया के एक कारोबारी ने ख़ुलासा किया है कि उसे नशे के कारोबार में सरंक्षण देने में पुलिस का हाथ था। पूर्व SIU इसके लिए 4 हजार रुपया महीना और अराजपत्रित अधिकारी 25 हजार महीना घूस जाती थी। एसपी की कार्रवाई की बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और यहां अधिकारियों के भी कारनामें सामने आ रहे हैं।
गौरतलब है कि गत दिनों में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से एक ने खुलासा किया है वह नशे के कारोबार को चलाने के लिए पुलिस को मोटी रकम देते थे। जिसमें पूर्व एसआईयू टीम के इंचार्ज हैड कांस्टेबल बृजभूषण का नाम भी सामने आया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैडकांस्टेबल बृज भूषण को सस्पेंड कर दिया है।