ऊना में HPS अधिकारी और हेड कॉन्स्टेबल पर नशे के कराबारी से महीना लेने के मामले में FIR दर्ज हो गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद इसकी जांच सीआईडी से करवाई जाएगी।
एसपी दिवाकर द्वारा डीजीपी को रिपोर्ट पर ये कार्रवाई हुई है। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में सदन थाना में मामला दर्ज हो चुका है, जबकि जांच CID द्वारा की जाएगी। ग़ौरतलब है ऊना एसपी ने नशे के करोबारी को पकड़ा था, जिसने कुछ पुलिसवालों को महीना देने की बात कही। जांच करने के बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया था, जबकि HPS अधिकारी पर DGP को रिपोर्ट सौंप दी थी।