सरकाघाट उपमंडल के फतेहपुर गांव के पूर्व फ्लाइंग आफिसर स्वर्गीय प्रभुराम और पिता कर्नल उमेश कुमार के बाद उत्कर्ष गौतम सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। 11 जून को भारतीय सेना अकादमी देहरादून में भव्य पासिंग परेड के बाद सरकाघाट उपमंडल के फतेहपुर गांव निवासी उत्कर्ष गौतम का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक देकर कमीशन दिया गया। पिता उमेश गौतम और माता रजनी शर्मा ने उत्कर्ष के कंधों पर स्टार लगाए।
उत्कर्ष ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास की है। उत्कर्षी ने साल 2018 में राष्ट्रीय अकादमी पुणे में प्रवेश लिया था। उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, बहन और कर्नल पिता उमेश गौतम को दिया है। सारे उपमंडल को अपने इस होनहार सेना अधिकारी पर गर्व है।
बता दें कि उत्कर्ष गौतम के दादा स्व. प्रभू राम गौतम भी सेना से फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे जबकि उत्कर्ष के पिता और पिता उमेश गौतम भारतीय सेना में कर्नल हैं।