हिमाचल

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब हुआ है. बीती रात से शनिवार तक प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है. आलम यह है कि शिमला शहर में हल्की बर्फबारी और फाहे गिरने शुरू हो गए हैं. मंडी जिले में शुक्रवार से सुबह तक बारिश होने के साथ-साथ तूफान चलता रहा. वहीं, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. शिमला शहर में हल्की बर्फबारी के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं.

बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों को धुंध ने भी अपने आगोश में लिया है. मौसम विभाग ने 26 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार सुबह दस बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, लाहौल के खदराला में 7 सेंटीमीटर, शिमला के कुफरी में 1 सेंटीमीटर, किन्नौर के सांगला में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. वहीं, कांगड़ा के नगरोटा सुरिया में 16 एमएम बारिश, घुमारू में 15 और देहरागोपीपुर में 12 एमएम पानी बरसा है. वहीं, ऊना में सबसे अधिक 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

भारी बारिश और बर्फबारी के चलते चंबा में डीसी ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है. चंबा के डीसी के आदेशों में कहा गया है कि भारी हिमपात के चलते बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी रहेगी. बता दें कि शुक्रवार को चंबा के भरमौर में पूलन-खणी पंचायतों को आपस में जोड़ने वाले बगडू पुल पर चट्टान गिरने से पुल का एक किनारा क्षतिग्रस्त हो गया. यहां पर आवाजाही बंद होने से बगडू गांव के स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाए. क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क भरमौर मुख्यालय से कट गया है. अब किसी भी जानी नुकसान से बचने के लिए डीसी ने आदेश जारी किए हैं.

इससे पहले, शुक्रवार को शिमला जिले के चौपाल में भूस्खलन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. चौपाल के नेरवा में धुंडी माता के मंदिर के पास गांव चियोग की महिला लैंडस्लाइड की चपेट में आई और महिला की मौत हो गई. वहीं, कांगड़ा के धीरा के घराना पंचायक के अलसा गांव में बिजली गिरने से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई. घटना के दौरान पति पत्नी घास काट रहे थे. बिजली गिरने से देश राज (53) इसकी चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई.

लाहौल में भारी हिमपात का दौर जारी है. यहां पर लगातार बर्फबारी के चलते पूरे जिले के मार्ग ठप हो गए हैं. अटल टनल को जोड़ने वाला लेह-मनाली हाईवे बंद है. लगातार बर्फबारी से घाटी में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लाहौल पुलिस ने बताया कि सभी मार्ग बंद हैं और घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है.

Samachar First

Recent Posts

रेलवे कर्मियों को बोनस, खेती-बाड़ी की योजनाओं और तेल-तिलहन के लिए राष्ट्रीय मिशन को मिली मंजूरी

  मुख्य बिंदु: रेलवे कर्मियों को 2028.57 करोड़ रुपये का बोनस। 10,103 करोड़ रुपये के…

9 hours ago

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 888 आवश्यक दवाओं और 273 चिकित्सा उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी

  Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक…

10 hours ago

शिमला में महिला के साथ बैंक कर्मी ने की धोखाधड़ी, ₹5,238 की किस्त कटने पर हुआ खुलासा

  Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बैंक कर्मी ने महिला खाता धारक के…

10 hours ago

शिक्षकों के विदेश दौरे के बनाए नियम, 100% रिजल्ट देने वाले होंगे योग्य

  शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के विदेश दौरे को लेकर…

10 hours ago

खेलों से युवाओं को नशे से दूर रखना होगा संभव: कुलदीप सिंह पठानिया

  मलकवाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर कुराश चैंपियनशिप का समापन नूरपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा…

11 hours ago

हिमाचल स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी: सुझावों के लिए कमेटी ने खोला रास्ता, 4 नवंबर को अगली बैठक

  शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक समुचित नीति तैयार करने को…

14 hours ago