Follow Us:

हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर, सात जिलों में हल्की बारिश के आसार

हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर, फिर भी 7 जिलों में हल्की बारिश के आसार
12 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में साफ रहेगा मौसम
मनाली का तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज


हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक सात जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के कुछेक हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है और 12 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में मौसम खुल जाएगा। पिछले दो दिनों में भी कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई, जबकि अधिकांश जगहों पर धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है।

राजधानी शिमला में सुबह से ही सुहावना मौसम बना हुआ है। रिज और मॉल रोड पर टूरिस्ट और लोकल लोग धूप का आनंद लेते दिखे। मनाली का तापमान अभी भी सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम है, जो कि 16.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं केलांग और मंडी का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम, हमीरपुर का 3.9 डिग्री, सोलन का 3 डिग्री और शिमला का 1.6 डिग्री सामान्य से नीचे दर्ज हुआ।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले सप्ताह में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान धूप खिलने और साफ आसमान के चलते पर्यटक स्थलों पर एक बार फिर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।