देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया है. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
वहीं, हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और 2 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 22°C 15°C
सोलन 32°C 16°C
हमीरपुर 34°C 22°C
मंडी 29°C 20°C
बिलासपुर 32°C 22°C
ऊना 33°C 24°C
कांगड़ा 34°C 21°C
सिरमौर 29°C 21°C
कुल्लू 28°C 17°C
चंबा 30°C 20°C
किन्नौर 26°C 16°C
लाहौल-स्पीति 21°C 5°C
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर ,मंडी हमीरपुर और कांगड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.