Follow Us:

हिमाचल में अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, कई जगह भारी बारिश के आसार

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में आज भी कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका जताई है व कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में अब भी 15 सड़कें यातायात के लिए बंद है. वर्षा के बाद प्रदेश में ठंड महसूस की जा रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. चोटियों पर बर्फ गिर रही है, जिससे ठंडक हो गई है.

रविवार को राजधानी सहित अन्य स्थानों पर दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई और दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली. शिमला में 2010 के बाद सितंबर में रविवार को सबसे अधिक वर्षा हुई. तीन सितंबर, 2010 को 24 घंटे के दौरान 84.2 मिलीमीटर वर्षा हुई थी. रविवार को मात्र डेढ़ घटे के दौरान 70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. चंबा के बकलोह में 160 मिलीमीटर वर्षा हुई.