Follow Us:

जल्द ही पर्यटकों के लिए खुलेगा हिमाचल!, पर्यटन विभाग ने तैयार की गाइडलाइंस

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में पर्यटकों के घूमने पर भी छूट देने का विचार किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने गाइडलाइंस तैयार कर ली हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अगले हफ्ते से हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए खुल सकता है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं।

हिमाचल में घूमने आने से पहले पर्यटकों को ICMR लैब से 72 घंटे का टेस्ट करवाना होगा। इसके साथ ही हिमाचल ई पास में भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहीं, हिमाचल के पर्यटकों की बात करें तो उन्हें सिर्फ रेजिस्ट्रेशन ही करवानी होगी उन्हें ई पास की जरूरत नहीं होगी।