पर्यटन नगरी मनाली में विश्व बिख्यात विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक होगा। गत वर्षों की भांति राष्ट्रीय स्तरीय इस कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण मनाली शरद सुन्दरी प्रतियोगिता एवं एकल गायन प्रतियोगिता वॉयस ऑफ कार्निवाल होंगे। इसमें प्रतिभाओं का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा।
विंटर कार्निवाल ऑडिशन टीम के प्रभारी महेश चन्द्र ने बताया इसके लिये 5 स्थानों पर ऑडिशन होगा। पहला ऑडिशन चंडीगढ़/पंजाब/मोहाली में 26 दिसम्बर को विगल मीडिया के प्रोडक्शन हाउस से शुरु होगा। 27 दिसम्बर को शिमला के गेयटी थियेटर के सभागार में प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए जाएंगे। 28 दिसम्बर को गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस हमीरपुर के ऑडिटोरियम में तथा 29 दिसम्बर को दीप पैलेस मंडी में ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभाओं का चयन होगा। अन्तिम ऑडिशन 2 जनवरी 2022 को मनाली स्थित वाइल्ड लाइफ हॉल के परिसर में आयोजित करवाये जाएंगे।
ऑडिशन के माध्यम से चुने गए चुनिंदा भाग्यशाली प्रतिभागियों के अन्तिम दौर के मुकाबले 2 से 6 जनवरी 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय मनाली विन्टर कार्निवाल के दौरान मनुरंगशाला में आयोजित होंगे। जहां पर शरद सुन्दरी प्रतियोगिता की विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप तीस हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जायेगी। जबकि वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेताओं को क्रमशः पचास हजार रुपए, तीस हजार रुपए और बीस हजार रुपए की नगद राशि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
महेश चन्द्र ने बताया कि विन्टर कार्निवाल के मुख्य आकर्षण इन दोनों प्रतियोगिताओं ने प्रदेश और देश की बहुत सी अनगिनत छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है। इसी मंच से अंकुश भारद्वाज, नितिन कुमार,दीपेश राही, संजना भोला,गौरव कौंडल, कृतिका तनवर, गीता भारद्वाज, सुनील कुमार, कुमार साहिल व लाज जैसी प्रतिभाओं ने इंडियन आइडल, जी टीवी सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, द वॉइस जैसे नामी गिरामी टीवी रियलिटी शो में भाग लेकर व खिताबों के विजेता के रूप में उभर कर देश व विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…