हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ताजा बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है. प्रदेश में बारालाचा व शिंकुला सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हआ है जबकि अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहे. दो जगह तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. केलंग में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे -4.2 डिग्री तक चला गया है. शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8, जबकि सुंदरनगर में 4.6 और सोलन में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, इन दिनों सुबह और शाम को शिमला से ज्यादा ठंड सुंदरनगर और सोलन में पड़ रही है.
कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)
शिमला, 6.8, 17.0
सुंदरनगर, 4.6, 22.6
भुंतर, 4.0, 18.6
कल्पा, 0.2, 10.6
धर्मशाला, 9.2, 21.2
ऊना, 7.7, 27.0
नाहन, 10.9, 20.6
केलंग, -4.2, 4.0
सोलन, 5.6, 23.0