हिमाचल

उच्च शिक्षा प्राप्त भावना राणा ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की

  • उच्च शिक्षा प्राप्त भावना राणा ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की
  • उद्यान विभाग की 30% सब्सिडी योजना ने भावना के सपने को साकार किया
  • भावना ने 10-12 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देकर प्रेरणा का स्रोत बनीं

बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करने के बाद केवल सरकारी नौकरियों के पीछे भागने या फिर प्राइवेट सैक्टर में जैसे-तैसे नौकरी के लिए मशक्कत करने से कहीं अच्छा है अपना कोई उद्यम स्थापित करना या घर में ही अपने संसाधनों से स्वरोजगार के अवसर पैदा करना। इस तरह का जज्बा रखने वाले युवाओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार भी विभिन्न सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से भरपूर मदद प्रदान कर रही है।

इसी तरह की एक योजना का लाभ उठाकर हमीरपुर के निकटवर्ती गांव भारीं की एक उच्च शिक्षा प्राप्त युवती भावना राणा ने अपने घर में ही मशरूम का प्लांट लगाकर तथा इस प्लांट से लाखों की आय अर्जित करके सभी युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। उसने यह प्लांट लगाकर सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि अन्य 10-12 लोगों को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किया है। भावना की उद्यमी बनने की इस ‘भावना’ को आज हर कोई सलाम कर रहा है।

भावना का यह सपना पूरा हो पाया है उद्यान विभाग की मशरूम सब्सिडी योजना के कारण। दरअसल, देहरादून से फूड टैक्नोलॉजी में डिग्री पूरी करने के बाद भावना राणा कॉरपोरेट सैक्टर में अच्छी नौकरी की तलाश में थी। कुछ समय तक उसने रियल एस्टेट के कारोबार में भी हाथ अजमाया, लेकिन उन्हें यह कारोबार भी ज्यादा नहीं भाया।

इस बीच, उन्हें उद्यान विभाग की एक योजना के बारे में पता चला, जिसमें मशरूम का प्लांट लगाने के लिए 30 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। भावना ने उद्यान विभाग से 30 प्रतिशत सब्सिडी और विभागीय अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करके घर में ही 200 बैग के साथ मशरूम की खेती आरंभ की। कुछ महीनों में ही उसका यह नया काम ठीक चल पड़ा। इससे उत्साहित होकर उन्होंने मशरूम प्लांट का विस्तार किया तथा लोकल मार्केट में नियमित रूप से सप्लाई आरंभ की। अब पीक सीजन में वह रोजाना मशरूम के 800 से 1000 पैकेट बाजार में भेज रही हैं।

वहीं भावना ने बताया कि अब वह अपने पूरे प्लांट में अलग-अलग लॉट्स में मशरूम उगा रही हैं, ताकि मार्केट में सप्लाई का सर्कल रेगुलर चलता रहे। उन्होंने कहा कि गांव की 6-7 महिलाओं को भी काम पर लगा रखा है। इन महिलाओं के अलावा कुछ अन्य लोगों की भी अप्रत्यक्ष रूप से इसी प्लांट से रोजी-रोटी चल रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार और उद्यान विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं के कारण आज वह एक सफल उद्यमी एवं प्रगतिशील किसान बनने की ओर अग्रसर हुई हैं।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

बद्दी में इल्मा की जगह हाईकोर्ट तय करेगा नया SP,3 IPS अफसरों का पैनल मांगा

हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने की सरकार की दलील खारिज…

1 hour ago

हमीरपुर के उद्योगपति को दो अरब का बिजली बिल

Himachal Electricity Bill:  हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव…

3 hours ago

हिमाचल के जल रक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं, परिवार चलाने में मुश्किल

Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न…

3 hours ago

सिगरेट बनी कत्‍ल की वजह दोस्‍ती का खौफनाक अंत

Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…

4 hours ago

मोबाइल चार्जर की तार से घोंटा बुजुर्ग दंपत्ति का गला, पत्‍नी की मौत, पति गंभीर

Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…

5 hours ago

बीपीएल चयन में नए मापदंड, पेड़ कटान पर रोक; जानें मंत्रिमंडल के अहम फैसले

बीपीएल चयन में नए मापदंड: हिमाचल प्रदेश में बीपीएल चयन के लिए अप्रैल में नए…

6 hours ago