हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का चौथा “युवा उत्सव” का फार्मेसी कॉलेज ऑफ गौतम हमीरपुर में शुरू हुआ. युवा उत्सव के शुभारंभ पर तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. युवा उत्सव में तकनीकी विवि सहित 20 शिक्षण संस्थानों के 443 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का विशेष महत्व है, जिसके लिए इस प्रकार के युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिससे युवाओं को बेहत्तर मंच मिल सकें.
उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सांस्कृतिक गतिविधियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रावधान है, जिसे आने वाले समय में लागू किया जाएगा. सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रेडिट भी विद्यार्थी के डिग्री के साथ जोड़े जाएंगे. तकनीकी विवि हर विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करेगा, इसलिए सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी गतिविधि में भाग लेना चाहिए. युवा उत्सव में समूह नृत्य, एकल नृत्य, फ्री स्टाइल डांस, देशभक्ति विषय आधारित समूह नृत्य और थीम आधारित स्किट/माइम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्पर्धाएं हो रही है.
पहले दिन एकल नृत्य में धर्मशाला कॉलेज के एमसीए, फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां, धर्मशाला कॉलेज बी टेक, अटल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रगतिनगर, सिरडा कॉलेज, एचपीटीयू, फार्मेसी कॉलेज रक्कड़, अभिलाषी इंजीनियरिंग मंडी, फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू, फार्मेसी कॉलेज सराज, गौतम फार्मेसी कॉलेज हमीरपुर, फार्मेसी कॉलेज कथोग, ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारहट्टी सोलन, इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला ज्यूरी और राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी. वहीं, समूह गान में भी 17 शिक्षण संस्थानों के प्रतिभगियों और फ्री स्टाइल डांस में 13 शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी ने अपनी प्रतिभा दिखाई.
इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमेन जगदीश गौतम, सचिव डॉ रजनीश गौतम, निदेशक डॉ जेसी बधाण, निदेशक फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां प्रो राजेंद्र गुलेरिया उपस्थित रहे. युवा उत्सव में डॉ बलवंत ठाकुर, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ अजय डोगरा निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे हैं.