Follow Us:

हिमाचल में 5 बजे तक 65.73 फीसदी मतदान, शिलाई में सबसे ज्यादा 77% मतदान.. वोटिंग खत्म..

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए. इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई. 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की. सिरमौर में सबसे अधिक 72 फीसदी मतदान हुआ.

शिमला में शाम पांच बजे तक 65.66, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.75, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 63.95, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.35 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है.

टशीगंग में 100 फीसदी मतदान…

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है. टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ है. यहां कुल 52 मतदाता हैं. सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बल्ह- 60%
द्रंग- 66
धर्मपुर- 64%
जोगिन्दरनर- 66
करसोग- 76%
मंडी- 72%
नाचन- 72%
सरकाघाट- 55%
सराज- 74%
सुंदरनगर- 74%

वहीं, सिरमौर जिला के शिलाई में सबसे ज्यादा 77 %, श्रीरेणुका देवी जी 76, पंछाद 76, दून 75, ठियोग 71, जुबब्लकोटखाई 70, कसौली 72 दून, 75 सुजानपुर 71, मंडी 73, सिराज 74 और कांगड़ा में 71 प्रतिशत मतदान हुआ.