हिमाचल

चुनावी हिंसा से कोसों दूर रहा हिमाचल, फिर भी EVM की सुरक्षा के लिए पहरा क्यों दे रहे कैंडिडेट्स

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. इस बार वोटिंग एक ही चरण में संपन्न हो गई. इस दौरान कहीं भी हिंसा की वारदात नहीं हुई. न तो कहीं फायरिंग की घटनाएं हुईं और न ही कोई मारपीट. मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में कैद हैं. लेकिन, इस बीच कुछ प्रत्याशी चुनाव परिणामों के हेराफेरी को लेकर सशंकित हैं. इस वजह से वह स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर पहरा दे रहे हैं. इसकी चर्चा प्रदेश में चारों ओर हो रही है.

इस बार हिमाचल प्रदेश में न कोई बूथ कैप्चरिंग की आवाज सुनाई दी और न किसी बूथ स कोई अप्रिय घटना का समाचार आया. आठ हजार मतदान केंद्रों में से किसी पर भी दोबारा मतदान की नौबत नहीं आई.मतदान की प्रक्रिया उत्सव और त्योहार की तरह निपट चुकी है. प्रत्याशी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.

तीन स्तरीय सुरक्षा लेयर में कैद हैं ईवीएम

जो जीतता है उसके लिए ईवीएम सबसे सुरक्षित, सबसे विश्वसनीय और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युग का अवतार कहा जाता है, मगर यदि हार गए तो यही ईवीएम खलनायक, अविश्वसनीय और असुरक्षित कही जाने लगती है. ऐसा हाल के चुनावों में देखा गया है. प्रदेश के सभी 68 हल्कों में पड़े वोट ईवीएम में कैद हो गए हैं. आठ दिनों से ये ईवीएम तीन स्तरीय सुरक्षा लेयर में कैद हैं. सभी जिला व सहायक निर्वाचन अधिकारी तय मापदंडों से इसकी खुद भी समय-समय पर दबिश देकर निगरानी कर रहे हैं, स्ट्रांग रूमों में बंद सभी ईवीएम सीसीटीवी कैमरों की नजर में हैं, तो फिर इनके हैक होने, चोरी, हेराफेरी व बदल बदलाव का डर कैसा! दरअसल, कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरा डाले हुए हैं.

स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर कार्यकर्ता दे रहे पहरा

एक तरफ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजी से लाबिंग हो रही है. कुछ नेता स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉलीलाज, जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व उनका विधायक बेटा जो सलाहकार भी माना जाता है, के चक्कर काट रहे हैं, तो कुछ नेता अनजाने डर या फिर कहें कि होड़ में आकर ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ पहरा दे रहे हैं. उना, हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर व अन्य जिलों में भी एक-दूसरे की देखादेखी तंबू गाड़ कर उम्मीदवारों के समर्थक पहरा दे रहे हैं. हार से ज्यादा उम्मीदवारों को हेराफेरी का डर सता रहा है.

Vikas

Recent Posts

अगले पांच साल देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे : जयराम ठाकुर

शिमला/कोटखाई : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले पांच साल भारत के…

13 hours ago

करसोग में भाजपा को बड़ा झटका, टिकट के दावेदार रहे युवराज कांग्रेस में शामिल

करसोग (मंडी): भाजपा को करसोग विधानसभा क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है। बीते विधानसभा चुनाव…

13 hours ago

जिस फ़िल्म का डायरेक्टर फ्लॉप, हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो उस फ़िल्म का फ्लॉप होना तय : मुख्यमंत्री

करसोग (मंडी): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने वीरवार को मंडी जिला के करसोग में लोकसभा…

13 hours ago

आईपीएल मैच के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्लान तैयार: सीएमओ

धर्मशाला, 02 मई: धर्मशाला में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल टी-टवेंटी मैच के…

13 hours ago

फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण

धर्मशाला 02 मई: जाइका- मिशन, हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण-द्वितीय) की प्रगति की…

13 hours ago

केलांग में किया ईवीएम वीवीपेट मशीनों का प्रथम  रेंडमाइजेशन

केलांग 2 मई: ज़िला लाहौल स्पीति में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव को लेकर  (21)-लाहौल स्पीति विधानसभा…

13 hours ago