जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में भाग लेकर कल लौट रहीं हिमाचल की तीन कबड्डी खिलाड़ियों का बिलासपुर में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने जकार्ता में आयोजित हुए एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी है।
इस मौके पर बिलासपुर DC विवेक भाटिया और SP अशोक कुमार ने इन खिलाडिय़ों को शाल , टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर DC विवेक भाटिया ने कहा कि यह महिला खिलाड़ी अन्य महिला खिलाडिय़ों के लिए रोल मॉडल हैं, उन्हें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इन महिला खिलाडियों की खेल क्षेत्र की भागीदारी से समाज में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं आंदोलन को और अधिक बल मिला है।
वहीं प्रियंका नेगी ने इस अवसर प्रदेश सरकार से बेरोगार खिलाड़ियों को रोजगार और नौकरी करने वाले खिलाड़ियों को पदोन्नत करने की जताई उम्मीद है।
तो दूसरी और कविता ठाकुर ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वहां पर नियुक्त रैफरी तकनीकी दृष्टि से दक्ष नहीं थे क्योंकि करीब सात अंक उन्हें जो भारतीय महिला कबड्डी टीम को मिलने थे, वो नहीं दिए गए। जिस कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, डीएसपी राजेंद्र , कोच रतन ठाकुर, मनोज सहित अन्य लोग मौजूद थे।