Follow Us:

‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में हिमाचल की बेटियों का दबदबा, कबड्डी में जीता गोल्ड

समाचार फर्स्ट |

पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम में प्रदेश की बेटियों ने कबड्डी में अपनी धाक बरकरार रखी है।दिल्ली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने गोल्ड मेडल जीता है। राष्ट्रीय स्तर की इस खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कियों की अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने दिल्ली की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

रविवार को राजधानी दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया। जिसमें हिमाचली बेटियों ने दिल्ली की टीम नो 25-19 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दिल्ली में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 8 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल की कबड्डी टीम का नेतृत्व शिमला के चौपाल में थरोच गांव की रहने वाली स्वीटी नारायण ने किया।

कबड्डी में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने वाली हिमाचल की टीम में धर्मशाला से किरण, अलिशा, मुस्कान, महिमा व डिंपल ने बाग लिया। साथ ही कुल्लू से भावना, बिलासपुर से तन्वी शर्मा, शीतल, दिव्या ठाकुर, साक्षी शर्मा और स्वीटी टीम का हिस्सा रहीं।