Follow Us:

शिमला: दिल्ली में होने वाली चौथी राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

पी. चंद |

23 और 24 फरवरी को दिल्ली में होने वाली चौथी राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने आज शिमला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया.

जिसमें पूर्व सांसद और राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया.

नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश के निदेशक सैमसन मसीह ने कहा कि 2017 से युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के युवाओं को संसद के अंदर बोलने का मौका दिया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश से तीन बच्चों का चयन राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के लिए चयन होना है. जिला स्तर पर युवा संसद से दो दो बच्चों का चयन हुआ है. जिनमें से तीन बच्चों का चयन किया जाएगा.
सैमसन मसीह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बच्चो ने देश की संसद में पहले भी प्रदेश का नाम रोशन किया और आगे भी अच्छा परफॉर्म करेंगे.