प्रदेश में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. आगामी विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाई जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से आए पवन काजल व लखविंदर राणा पर भी चर्चा होगी. विवादों में घिरी हिमाचल लोक सेवा आयोग की नियुक्तियों पर भी चर्चा होगी.
बैठक में आगामी चुनावों में किस कि क्या भूमिका रहेगी, टिकट आवांटन के साथ पार्टी को एक जुट होकर चुनाव लड़ने पर मंथन होगा. बैठक में Aims के उद्घाटन के लिए पीएम के दौरे व युवा मोर्चा के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, अध्यक्ष सुरेश कश्यप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, मंत्री राजीव सहजल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा बैठक में हिस्सा लें रहे हैं.
वहीं, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर और सह प्रभारी संजय टंडन, राजीव सैजल व शांता कुमार बैठक में नहीं पहुँचे हैं . भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पीटर हॉफ में हो रही है.