Follow Us:

शिमला को 2025 तक मिलेगी 24 घंटे पानी की सुविधा, SJPNL ने सुएज इंडिया के साथ साइन किया टेंडर

पी.चंद |

चुनावी बेला में भाजपा को फिर शिमला के लोगों को 24 घंटे पानी देने की याद आई है. पिछले चुनावी घोषणा पत्र में भी भाजपा ने जनता से ये वायदा किया था. राजधानी शिमला के लोगों को साल 2025 तक 24 घंटे पानी की सुविधा मिलने जा रही है. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने इसे लेकर (Suez India) के साथ टेंडर साइन कर लिया है. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने 24 घंटे पानी की सुविधा के लिए कंपनी के साथ 683 करोड़ रुपए का टेंडर साइन किया है. इसके लिए मौजूदा वक्त में लगी 70 फीसदी पाइप लाइन को भी नई पाइप के साथ बदला जाएगा.

शिमला नगर निगम के निवर्तमान पार्षद विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने जनता की सुविधा के लिए कंपनी के साथ टेंडर साइन कर लिया है. जल्द ही इसका काम शुरू होगा और साल 2025 तक शिमला की जनता को 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह कदम शिमला को टंकी मुक्त बनाने की ओर एक बड़ा कदम होगा और हर घर में नल के जरिए ही 24 घंटे पानी की सुविधा मिल सकेगी.