किन्नौर: उरणी मीरू सड़क सम्पर्क मार्ग पर सुबह 7 बजे के करीब पहाड़ों से भारी चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते फिलहाल वाहनो की आवाजाही ठप हुई है. ऐसे मे प्रशासन इस सड़क को बहाल करने के लिए प्रयासरत है.
जिला के उरणी ढांक समीप नेशनल हाईवे उरनी ढांक पर बने पुल का मरम्मत का कार्य प्रातः 10 00 बजे से दोपहर 1 00 बजे तक चलेगा. इस स्थिति में नेशनल हाईवे पर सभी वाहनों को दस बजे के बाद एक एक घंटे बाद खोल दिया जाएगा व पुल के मरम्मत कार्य भी चलता रहेगा. लेकिन इस जगह पर वाया उरणी सड़क मार्ग लोगों के लिए वेकल्पिक मार्ग था. जो अचानक बंद होने के कारण लोगों को कई घंटो तक अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
फिलहाल प्रशासन सड़क बहाली के लिए काम कर रहा है और जबतक सड़क बहाल नहीं हो जाता तब तक प्रशासन ने लोगो को प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है और सड़क मार्ग पर पैदल सफर करने से परहेज़ का आग्रह किया है. ताकि पहाड़ो से गिरने वाले चट्टानों की चपेट में किसी के जानमाल का नुकसान ना हो.