Follow Us:

देहरा के अमित राणा करेंगे आईपीएल 2025 में अंपायरिंग

|

 

  • क्रिकेट खिलाड़ी से अंपायर तक का सफर, बीसीसीआई के राष्ट्रीय अंपायर के रूप में मिली पहचान
  • युवाओं को संदेश – क्रिकेट में सिर्फ खेल नहीं, अंपायरिंग और कोचिंग में भी करियर के अवसर

IPL 2025 Umpire Selection: कांगड़ा जिले के देहरा के अमित राणा का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अंपायर के रूप में हुआ है। यह पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। अमित राणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के राष्ट्रीय अंपायर हैं और पहले भी प्रथम श्रेणी तथा लिस्ट ए मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। उनके सटीक फैसलों और क्रिकेट नियमों की गहरी समझ के कारण उन्हें यह बड़ा अवसर मिला है।

अमित राणा पेशे से वकील हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बचपन से रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में की थी, लेकिन बाद में अंपायरिंग को ही अपना पेशा बना लिया। उन्होंने BCCI के राष्ट्रीय अंपायर के रूप में कई बड़े मैचों में अंपायरिंग की है। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें अब आईपीएल के स्तर तक पहुंचाया है।

अमित राणा के आईपीएल में चयन की खबर के बाद परिवार, दोस्तों और स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। लोग इसे हिमाचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। अमित के करीबी बताते हैं कि उन्होंने क्रिकेट को हमेशा प्राथमिकता दी और इसी समर्पण का परिणाम है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

आईपीएल में अंपायर बनने के बाद अमित राणा ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। क्रिकेट हमेशा से मेरा जुनून रहा है और अब आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अंपायरिंग करने का अवसर मिलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।” उन्होंने हिमाचल के युवाओं से अपील की कि वे क्रिकेट में सिर्फ खिलाड़ी बनने तक सीमित न रहें। अंपायरिंग, कोचिंग, फिजियोथेरेपी और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में भी शानदार करियर विकल्प मौजूद हैं।

अमित राणा खुद एक क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, उन्होंने क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए अंपायरिंग को करियर के रूप में चुना। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण वे पहले BCCI के राष्ट्रीय अंपायर बने और अब आईपीएल तक पहुंच गए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां बगलामुखी जी के आशीर्वाद को दिया है।

यह उपलब्धि न केवल अमित राणा के लिए बल्कि हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है। अब पूरे हिमाचल की नजर उस पल पर होगी जब अमित राणा आईपीएल के मैदान में अंपायरिंग करते नजर आएंगे।