Avinash Jamwal Gold Medal; हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी अविनाश जम्वाल ने उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 से 13 जनवरी तक आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने 65 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा, सर्विसेज और रेलवे के शीर्ष मुक्केबाजों को हराया और स्वर्ण पदक के साथ साथ बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार भी प्राप्त किया। यह पहली बार है जब हिमाचल के किसी बॉक्सर को नेशनल लेवल पर बेस्ट बॉक्सर का खिताब मिला है। अविनाश जम्वाल मंडी जिले के छोटे काशी गांव से आते हैं और उनकी बॉक्सिंग की बेसिक कोचिंग जोगेंद्र कुमार से हुई है।
अविनाश ने अपनी सफलता के बारे में कहा कि वह गोल्ड मेडल और बेस्ट बॉक्सर अवार्ड जीतकर बेहद खुश हैं, और यह उनके लिए गर्व का क्षण है क्योंकि लंबे समय बाद हिमाचल के किसी खिलाड़ी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। उन्होंने आगे बताया कि उनका अगला लक्ष्य 2028 के ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना है।
इस बड़ी उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अविनाश जम्वाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अविनाश ने न केवल अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अविनाश की यह उपलब्धि हिमाचल के खेल क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है।