Himachal Cricket League: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जिसे सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन आयोजित कर रही है। इस लीग में जीतने वाली टीम को 21 लाख रुपये, उपविजेता को 11 लाख, और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरिज को भी 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीदों के परिवारों के लिए फंड इकट्ठा करना है, जिसमें लीग की कुल आय का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम समर्पित किया जाएगा।
सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के संस्थापक विवेक कुमार झा ने बताया कि इस लीग में हर जिले से 32 टीमें भाग लेंगी, जिनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपये होगी। हर टीम को 4 से 5 मैच खेलने का मौका मिलेगा। चयनित टीमों के मुकाबले जिला स्तर के चिन्हित मैदानों पर होंगे, और जिला स्तर की विजेता टीमों के मैच एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे। साथ ही लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दिल्ली और गुडगांव में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, आयोजन से जुटाई गई राशि में से 10 लाख रुपये सीएम रिलिफ फंड, 10 लाख पुलिस वेल्फेयर डोनेशन, 5 लाख एचपीसीए को, और 5 लाख एनसीसी को दान किए जाएंगे। फाउंडेशन अब तक 7 कार्यक्रमों के जरिए 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर चुकी है।
PM Modi Condemns Temple Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए…
NH 707 construction NGT report: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा साहिब से शिलाई और लालढांग के…
Illegal liquor smuggling in Himachal: उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में सोमवार को हिमाचल…
Kullu car accident: जिला कुल्लू के बंजार उप मंडल के चिपणी गांव में एक कार…
Kalka Shimla Railway Green Hydrogen: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी…
Majhwar sports festival 2024: मंडी जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत मझवाड़ में हर…