Himachal Cricket League: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जिसे सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन आयोजित कर रही है। इस लीग में जीतने वाली टीम को 21 लाख रुपये, उपविजेता को 11 लाख, और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरिज को भी 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीदों के परिवारों के लिए फंड इकट्ठा करना है, जिसमें लीग की कुल आय का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम समर्पित किया जाएगा।
सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के संस्थापक विवेक कुमार झा ने बताया कि इस लीग में हर जिले से 32 टीमें भाग लेंगी, जिनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपये होगी। हर टीम को 4 से 5 मैच खेलने का मौका मिलेगा। चयनित टीमों के मुकाबले जिला स्तर के चिन्हित मैदानों पर होंगे, और जिला स्तर की विजेता टीमों के मैच एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे। साथ ही लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दिल्ली और गुडगांव में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, आयोजन से जुटाई गई राशि में से 10 लाख रुपये सीएम रिलिफ फंड, 10 लाख पुलिस वेल्फेयर डोनेशन, 5 लाख एचपीसीए को, और 5 लाख एनसीसी को दान किए जाएंगे। फाउंडेशन अब तक 7 कार्यक्रमों के जरिए 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर चुकी है।
Jairam Thakur statements on guarantees: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने आला…
Salman Khan extortion demand: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से…
Himachal Pradesh weather update: हिमाचल प्रदेश में इस बार का नवंबर महीना असामान्य रूप से…
मेष राशिफल: आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। परिवार के प्रति सहानुभूति…
PM Modi Condemns Temple Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए…
NH 707 construction NGT report: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा साहिब से शिलाई और लालढांग के…