Follow Us:

हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से होगी शुरू, विजेता को मिलेंगे 21 लाख

|

Himachal Cricket League: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जिसे सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन आयोजित कर रही है। इस लीग में जीतने वाली टीम को 21 लाख रुपये, उपविजेता को 11 लाख, और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरिज को भी 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीदों के परिवारों के लिए फंड इकट्ठा करना है, जिसमें लीग की कुल आय का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम समर्पित किया जाएगा।

सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के संस्थापक विवेक कुमार झा ने बताया कि इस लीग में हर जिले से 32 टीमें भाग लेंगी, जिनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपये होगी। हर टीम को 4 से 5 मैच खेलने का मौका मिलेगा। चयनित टीमों के मुकाबले जिला स्तर के चिन्हित मैदानों पर होंगे, और जिला स्तर की विजेता टीमों के मैच एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे। साथ ही लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दिल्ली और गुडगांव में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त, आयोजन से जुटाई गई राशि में से 10 लाख रुपये सीएम रिलिफ फंड, 10 लाख पुलिस वेल्फेयर डोनेशन, 5 लाख एचपीसीए को, और 5 लाख एनसीसी को दान किए जाएंगे। फाउंडेशन अब तक 7 कार्यक्रमों के जरिए 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर चुकी है।