Subhash Sharma Extradition Efforts: हिमाचल प्रदेश में मंडी सहित अन्य जिलों में फैले करोड़ों रुपये के क्रिप्टो करंसी स्कैम की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ नए खुलासे होने की संभावना है। इस मामले के मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा को दुबई से भारत लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सुभाष का वीजा इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है, और पुलिस ने सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया है ताकि उसका वीजा पुनः न बढ़े।
अब तक, इस मामले में 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि स्कैम से जुड़ी करोड़ों की संपत्तियां सीज कर ली गई हैं। ठगी के शिकार कुछ पीड़ितों को उनकी खोई हुई धनराशि भी वापस दिलाने में जांच एजेंसियां सफल रही हैं। इस स्कैम का जाल न केवल हिमाचल बल्कि देश के अन्य राज्यों तक फैला हुआ है, इसलिए पुलिस की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जांच के अनुसार, इस स्कैम का संचालन 2018 से 2023 के बीच किया गया। आरोपियों ने एक संगठित योजना के तहत पहले डिजिटल करंसी का तकनीकी ज्ञान हासिल किया और इसके बाद फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके लोगों को निवेश के लिए लुभाया। उन्होंने निवेशकों को डिजिटल करंसी के नाम पर तेजी से वृद्धि दिखाकर लोगों को विश्वास में लिया और उनका धन ठगा। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी जल्द हो सकती हैं। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार, सुभाष शर्मा के वीजा अवधि को न बढ़ाने के लिए संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया गया है।
Himachal Pradesh CPS removal: हिमाचल प्रदेश की सूक्खु सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए…
Gaddi community Shiv festival: धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय कैलाश एसोसिएशन द्वारा 18 नवंबर 2024 को…
International indoor stadium in Nadaun: हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स…
Soil health cards for farmers: जिला सिरमौर में कृषि विभाग ने भारत सरकार की योजना…
Traditional Budah Dance in Sirmour: श्री रेणुका जी (सिरमौर) में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका…
BJP instability in Himachal: प्रदेश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे जयराम मंडी। धर्मपुर…