Himachal women in Asian Winter Games: हिमाचल प्रदेश की तीन होनहार बेटियां आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर और तनुजा ठाकुर आगामी एशियन विंटर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चीन के हार्बिन में 7 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा उत्तराखंड की एक खिलाड़ी भी भारतीय महिला अल्पाइन स्कीइंग टीम में शामिल है।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने इंटरनेशनल स्कीइंग में प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया है। 2017 से लेकर अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिताओं में इनकी रैंकिंग शीर्ष पर रही है।
ये तीनों खिलाड़ी हाल ही में इटली में 6 से 22 जनवरी तक चले अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुईं। यह प्रशिक्षण शिविर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी द्वारा स्वीकृत और इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन द्वारा प्रायोजित था। इन खिलाड़ियों ने विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों से कोचिंग प्राप्त की और अब पूरी तरह से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं।
एशियन विंटर गेम्स में 34 देशों के 76 खिलाड़ी भाग लेंगे। महिला अल्पाइन स्कीइंग स्लालम स्पर्धा में भारत की चार महिला खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगी। हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और टीम के कोच लुदर चंद ठाकुर ने बताया कि 2017 में जापान में हुए एशियन विंटर गेम्स में भी मनाली की 6 बेटियों ने भारत के लिए भाग लिया था, जिनमें से संध्या और आंचल ठाकुर इस बार भी टीम का हिस्सा हैं।
ओलंपियन हीरा लाल ने इन खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि मनाली के सोलंग नाला की स्की ढलानें कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को तैयार कर चुकी हैं।
Himachal Teachers Singapore Tour: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 67 शिक्षकों को…
नशा विरोधी अभियान और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकता धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और…
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रतिभा सिंह दिल्ली जाकर प्रभारी रजनी पाटिल से…
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री, शालीमार सीट से पहली बार बनी हैं विधायक…
सरपंच पर संगीन आरोप: युवक के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग हैवानियत की हदें पार:…
वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा की कला से प्रभावित हुए प्रेमानंद महाराज, जोजो और जॉनी नामक पपेट्स…