Follow Us:

हिमाचल की मिस फिटनेस श्रेया सिंगापुर में दिखाएंगी जलवा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल की बेटी ने अपने सपने को सार्थक करते हुए मॉडलिंग की दूनिया में धूम मचाई है। राज्य स्तरीय फिटनेस मॉडलिंग प्रतियोगिता में कुल्लू के सुल्तानपुर की श्रेया कौशल ने मिस हिमाचल फिटनेस का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद श्रेया कौशल का चयन सिंगापुर में होने वाली फिटनेस मॉडलिंग के लिए हुआ है।

श्रेया कौशल का सपना है कि वह मॉडलिंग की दुनियां में मिस वर्ल्ड फिटनेस मॉडलिंग का खिताब भी अपने नाम कर लें। इसके बाद श्रेया कौशल बॉलीबुड की दुनिया में अगला कदम रखना चाहती है। 

वर्तमान में श्रेया कौशल चंडीगढ़ की शिपिंग कंपनी वेड मैरी टाइम में नौकरी कर रही है। नौकरी के साथ-साथ श्रेया को मॉडलिंग का बेहद शौक है और काफी समय वह मॉडलिंग में भी लगाती है। इसी का परिणाम है कि आज श्रेया का चयन मिस हिमाचल फिटनेस मॉडल के बाद सिंगापुर के लिए हुआ है।  

इससे पहले मुंबई में भी वह राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है।  श्रेया की माता माधवी कौशल ब्रह्म ऋषि स्कूल कुल्लू में अध्यापन का कार्य करते हैं। श्रेया की प्राथमिक शिक्षा OLS स्कूल कुल्लू में हुई और इसके बाद श्रेया कौशल वुमैन सरकारी पॉलटैकनिक कॉलेज कंडाघाट से डिप्लोमा हासिल किया। इसके बाद अमरीका की कंपनी से एडवांस कोर्स चंडीगढ़ से किया।

श्रेया ने बताया कि उसे बचपन से ही उसे डांसिंग, सिंगिंग और घूमने का बेहद शौक था और स्कूल समय में भी कई बार डांसिंग में प्रथम आई है और मॉडलिंग में पहली बार निफ्ड में प्रवेश किया था और यहां भी कई जगह प्रतियोगिता में भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर अपनी जगह बनाई। श्रेया ने बताया कि वह एक अच्छी मॉडल बनकर देवभूमि कुल्लू का नाम देशभर में रोशन करना चाहती हैं।