हिमाचल

मुकेश अग्निहोत्री बोले- नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरू हुआ. चुनावी साल के चलते सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामा हुआ. पहले दिन की कार्यवाही पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम, पूर्व विधायक रूप सिंह चौहान, मस्तराम और प्रवीण शर्मा के देहांत पर शोकोद्गार से शुरू हुई. हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायक काली पट्टी पहनकर पहुंचे. कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार के राज में चोर-बाजारी, माफिया और पुलिस भर्ती में चोर दरवाजे से जो भर्तीयां हुई हैं ये तमाम मद्दे सदन में उठाए गए. उन्होंने कहा की जयराम सरकार मुद्दों को गंभीरता से ना लेकर इनसे दूर भागने की कोशिश कर रही है और जयराम सरकार को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. लेकिन एसआईटी से जांच करवाकर जयराम सरकार मामले को रफा-दफा करना चाहती है. सरकार के कार्यकाल में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई, जिसमें पर्चा लीक नहीं हुआ.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार से हर वर्ग नाराज है. कर्मचारी, पेंशनर, अनुबंध, करुणामूलक्, बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दों को लेकर सभी लोग विरोध करने सड़कों पर हैं. इसलिए जयराम सरकार को सत्ता पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. जय राम ठाकुर को इस्तीफ़ा देकर चुनाव करवा लेने चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. मुख्यमंत्री और मंत्रियों को कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है. विस अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नोटिस मिला है और वह इस पर गौर करेंगे. विपक्ष और सत्ता पक्ष नारेबाजी करते रहे और विधानसभा का माहौल गरमाया रहा. सदन में हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. इससे पहले मुकेश अध्यक्ष से जानना चाहते थे कि विपक्ष का नोटिस स्वीकार किया है या नहीं.

Vikas

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रचंड रूप, कल से बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। ऊना का पारा इस सीजन…

14 mins ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी गई गरिमापूर्ण विदाई

हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के उपरांत आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को मशोबरा…

3 hours ago

वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी का राहुल गांधी की तारीफ करना स्वागत योग्य

देश में सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. हिमाचल…

3 hours ago

HRTC बस का अगला टायर खुलने से यात्रियों में दहशत मची

हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों के अंदर लिखा होता है कि सवारी अपने सामान की…

5 hours ago

नूरपुरवासियों का ट्रेन का इंतजार होगा खत्म, 11 से दौड़ सकती है रेल !

पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर जल्द ही ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक दौड़ती नजर आएगी।…

5 hours ago

निर्दलीय विधायकों को नहीं मिली उच्च न्यायालय से राहत

निर्दलीय विधायकों को नहीं मिली उच्च न्यायालय से राहत, खंडपीठ ने भिन्न मत से सुनाया…

5 hours ago