Categories: हिमाचल

हमीरपुर: ग्राहकों को 8 साल बाद भी ‘प्लाट’ उपलब्ध नहीं करवा पाया हिमुडा

<p>हिमाचल प्रदेश हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HIMUDA) का अंदाज अलग है। लोगों के आशियाने का सपना साकार करने के लिए हिमुडा ने करीब आठ साल पहले 72 हजार लोगों से पांच-पांच हजार रुपये लिए। इनमें से 191 लोगों को ही फ्लैट और प्लॉट मिले। जनता से वसूले 36 करोड़ में से ढाई करोड़ रुपये सालाना ब्याज अब हिमुडा खा रहा है।</p>

<p>प्रदेश के अन्य जिलों की तरह हमीरपुर में भी हिमुडा लोगों को जमीन व प्लाट उपलब्ध करवाने जा रहा था। जिसके लिए हिमुडा ने हमीरपुर के लोगों से जमीन लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन, अन्य जिलों में हिमुडा को जमीन उपलब्ध हो गई। लेकिन, हमीरपुर में हिमुडा को जमीन नहीं मिल पाई है और लोग जमीन मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आठ साल बीतने के बाद भी उपभोक्ताओं को फ्लैट/ प्लॉट की सुविधा न दे पाने पर उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष है।</p>

<p>गौरतलब है कि हिमुडा ने जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा में उपभोक्ताओं को&nbsp; फ़्लैट और प्लाट लेने के लिए बुकिंग के तौर पर वर्ष&nbsp; 2010 से पूर्व 5000 रुपये जमा करवाने के लिए कहा था जिसके तहत प्रदेश के सैंकड़ों लोगों ने प्लाट/ फ्लैट लेने के लिए पैसे जमा करवाये थे। बाकी जिलों में तो ग्राहकों को जमीन मिल गई लेकिन हमीरपुर में 8 साल गुजरने के बाद भी विभाग उपभोक्ताओं को कोई भी फ्लैट या प्लाट उपलब्ध नहीं करवा सका है।</p>

<p>हमीरपुर के लोगों का कहना है कि जब विभाग के पास जमीन ही नहीं थी तो उन्हें क्यों उनसे बुकिंग के तौर पर पैसे लिए गए। विभाग ने एक वर्ष के भीतर फ्लैट या प्लाट उपलब्ध करवाने की बात की थी&nbsp; लेकिन, लगभग 8 वर्ष होने के बाद भी उन्हें कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। लोगों का यह भी मानना है कि जब बे लोग आठ वर्ष बीतने के बाद अपना पैसा वापिस मांग रहे हैं तो उन्हें विभाग ब्याज देने के बजाए उल्टा उन्हें 4500 रु का ही चेक दे रहा है। जिससे लोगों में रोष है।</p>

<p>इस संबंध में हिमुडा के इंजीनियर उमेश कुमार का कहना है कि हमें बाकी जिलों में जमीन उपलब्ध हो गई है। लेकिन हमीरपुर जिला में अभी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है लेकिन जमीन लेने की कोशिश की जा रही है और जो ग्राहक अपना रुपया वापिस मांग रहे हैं उन्हें नियमों के अनुसार ही पैसा वापिस किया जा रहा है। शर्तों के अनुसार अगर ग्राहक अपना पैसा वापिस लेता है तो उसे पांच सौ रुपये कम मिलेंगे।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

दूध खरीद का होगा डिजिटलीकरण: CM

हिमाचल सरकार पशुपालकों से दूध खरीद को डिजिटल माध्यम से करेगी संचालित राज्य में 6…

13 hours ago

नशे के सौदागर का अवैध मकान सीज, सरकारी संपत्ति में जोड़ा गया

फतेहपुर में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नशा माफिया का मकान सीज नशा तस्करी…

13 hours ago

निजीकरण के खिलाफ गरजे बिजली बोर्ड कर्मचारी

Himachal Power Board privatization protest: चंडीगढ़ बिजली बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ चल रहे संघर्ष…

14 hours ago

60 साल पुराने मंदिर को तोड़कर मूर्तियां सड़क पर फेंकने के आरोप, लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन

Temple demolition Hamirpur: हमीरपुर जिले के उबक क्षेत्र में 60 साल पुराने मंदिर को तोड़ने…

14 hours ago

फजियत के बाद शिमला नगर निगम ने वापिस लिया यूरिन शुल्क वसूलने का फैसला

नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों में शुल्क वसूलने का प्रस्ताव वापस लिया महापौर सुरेंद्र चौहान…

16 hours ago

कहीं और कराओ उपचार, यहां डॉक्टरों की कमी है, डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर कुछ ऐसा लिखा, जानें पूरा मामला

Doctor shortage in Chamiyana: अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में डॉक्टरों की कमी के…

16 hours ago