Follow Us:

कोरोना अलर्ट: अस्पतालों में मास्क अनिवार्य,हिमाचल सरकार की नई एडवाइजरी

|

  • सिरमौर के नाहन में 82 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया

  • राज्य के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य, तीमारदारों पर भी लागू

  • बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोगियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह


COVID19Himachal: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देर रात एक सख्त एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार, अब राज्य के सभी अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम केवल मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके साथ आने वाले तीमारदारों पर भी लागू होगा।

एडवाइजरी में विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना के सामान्य लक्षण जैसे खांसी, बुखार या सर्दी होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाने की सलाह दी गई है।

एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोना, सार्वजनिक स्थलों पर डोर-हैंडल्स, रेलिंग आदि को सैनिटाइज करना, और भीड़भाड़ से बचना जरूरी है।

इस बीच सिरमौर जिले के नाहन क्षेत्र की एक 82 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि महिला सरांह क्षेत्र से संबंधित है। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन महिला ने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस कोविड वेरिएंट से संक्रमित हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट, टेस्टिंग किट, आईसीयू सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा था। अब नए सिरे से सक्रिय निगरानी और रोकथाम के निर्देश भी दिए गए हैं।