Follow Us:

पहाड़ में ‘सताने’ लगी गर्मी, 12 जून से फिर येलो अलर्ट

|

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार आंख मिचौली का खेल खेल रहा है. कभी बारिश और तेज हवाएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में गिरावट ला रहे हैं तो कभी तेज धूप गर्मी बढ़ा रही है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में गर्मी बढ़ गई है.

कुछ जगहों पर पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है.मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ती जा रही है. 14 शहरों में अधिकतम पारा 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि एक बार फिर मौसम विभाग ने 12 जून से बारिश का अलर्ट जारी किया है.उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि 20 जून के आस-पास हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनकी एंट्री हो सकती है.

अब देखने वाली बात ये होगी कि मौसम की ये आंख मिचौली आखिर कब तक चलती रहेगी. साथ ही देखना ये भी होगा कि 12 जून से मौसम खराब होने की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.