रेस्तरां और होटल एसोसिएशन धर्मशाला ने बॉर्डर खोलने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है। होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार से मांग की है कि वैश्विक महामारी के चलते होटल पिछले 6 महीनों से बंद पड़े हैं। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बॉम्बा ने कहा कि पिछले 6 महीने से बंद पड़े होटलों के कारण होटलों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन भी समय पर दे पाना होटलियर्स को मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार को अनलॉक-4 शुरू होने पर सभी बॉर्डर खोल देने चाहिए।
देश के अन्य राज्य में सरकार द्वारा बॉर्डर्स खोल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल हिमाचल एक ऐसा राज्य है। जहां पर अभी तक खोलने की अनुमति नहीं मिल पाई है। अश्विनी का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार बॉर्डर्स खोल देती है तो करोना जांच के बाद टूरिस्ट हिमाचल में आ पाएंगे। जिससे होटलियर्स को भी मुनाफा हो पाएगा। इसके अतिरिक्त प्रेस वार्ता में होटल एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि अगर कोरोना को हिमाचल में फैलने से रोकना है या तो हिमाचल में फिर से लॉकडाउन किया जाए या पूरी तरह हिमाचल को खोल दिया जाए।