Follow Us:

हिमाचल में शिक्षकों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध, जानें

|

  • हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों के तबादलों पर 5 जून से पूर्ण रोक

  • यह रोक 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी

  • तबादलों की प्रक्रिया रोककर अब युक्तिकरण के आधार पर नियुक्तियां होंगी



HP education news: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों के तबादलों पर 5 जून 2025 से पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के माहौल को स्थिर और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव राकेश कंवर द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।

सरकार का यह निर्णय तब आया है जब तबादलों के लिए विभाग के पास करीब 18 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके थे, जिनमें कई आवेदन मंत्रियों और विधायकों के डीओ नोट्स के साथ भी पहुंचे थे। अब तक करीब 8 हजार तबादलों के आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन बाकी आवेदनों पर अब कोई विचार नहीं किया जाएगा।

राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी शिक्षकों के तबादलों को स्थगित रखने का निर्णय लिया था। इस बार तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर युक्तिकरण प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि तबादला प्रक्रिया के कारण युक्तिकरण बाधित हो गया था, जिसे अब प्राथमिकता दी जाएगी ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो।