-
महक ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा में टॉप किया, बनना चाहती हैं शिक्षक
-
83.16% रहा परीक्षा परिणाम, टॉप-10 मेरिट में 75 विद्यार्थी, 61 छात्राएं शामिल
-
विभिन्न टॉपर्स ने शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस और आईपीएस बनने की जताई इच्छा
HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें 83.16 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। बोर्ड की ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने स्थान पाया, जिनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। इस परीक्षा में ऊना जिले की महक ने 97.2% अंकों के साथ प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया।
महक सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट ऊना की छात्रा हैं और अपनी मां की तरह शिक्षिका बनने का सपना रखती हैं। उनके पिता का निधन हो चुका है और माता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं।
दूसरे स्थान पर 96.6% अंकों के साथ तीन छात्राएं रहीं – खुशी (धर्मशाला), जाह्नवी ठाकुर (बैजनाथ), और अंकिता (रैत)। अंकिता ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं, जबकि खुशी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने की बात कही।
तीसरे स्थान पर 96.4% अंकों के साथ कई छात्र-छात्राएं रहे – जिनमें पायल शर्मा (चानौर), कनिका, पलक ठाकुर, नवनीत कौर, कनक शर्मा, कृष लाहौरिया, रिया रंगड़ा आदि शामिल हैं।
विशेष कहानियों में, कल्पना देवी ने विकट आर्थिक परिस्थितियों में भी कला संकाय में सातवां स्थान पाया, जबकि शीतला ठाकुर, शायना, ज्योति शर्मा, और सुहानी ने भी प्रेरणादायक प्रदर्शन किया।
भोरंज के शिवांश शर्मा और गगरेट की कनक शर्मा ने क्रमशः इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की इच्छा जताई। अभिनव कंवल पायलट बनना चाहते हैं तो दीक्षा कत्थयाल और ज्योति शर्मा का सपना है आईएएस अधिकारी बनकर समाज सेवा करना। शायना का लक्ष्य है आईपीएस अधिकारी बनना।
इस वर्ष का परीक्षा परिणाम और टॉपर्स की कहानियाँ बताती हैं कि हिमाचल प्रदेश की बेटियाँ शिक्षा में आगे हैं और विविध क्षेत्रों में अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।