हाईकोर्ट ने HPCA के खिलाफ अवैध पेड़ कटान मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अब हाईकोर्ट में इस मामले पर 22 नवंबर को सुनवाई होगी। HPCA ने कोर्ट को बताया कि इसी मामले से जुड़े एक केस की 11 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, इसलिए सुनवाई टाली जाए।
गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम के पेवेलियन होटल के निर्माण में सरकारी भूमि से 425 पेड़ों के अवैध कटान की बात सामने आई थी। 29 नवंबर 2013 को FIR दर्ज की गई थी।
इस मामले में सांसद अनुराग ठाकुर, एचपीसीए के सचिव विशाल मरवाह, एचपीसीए के पीआरओ संजय शर्मा, तहसीलदार जगदीश राम, वन विभाग के रेंज अधिकारी विधि चंद, तात्कालिक कानूनगो कुलदीप कुमार और तात्कालिक पटवारी जगत राम को आरोपी बनाया गया है।