-
एचपीटीडीसी का कार्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने पर विचार।
-
कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी घोषित करने की प्रक्रिया।
-
एचपीटीडीसी की 11 संपत्तियों के नवीनीकरण के लिए 250 करोड़ का बजट।
HPTDC Office Shift to Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का कार्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला राज्य की पर्यटन राजधानी बनने जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान एचपीटीडीसी ने 105 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि निगम की 11 प्रमुख संपत्तियों के नवीनीकरण और सुधार के लिए सरकार 250 करोड़ रुपये चरणबद्ध तरीके से निवेश करेगी।
एचपीटीडीसी के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निगम अपने होटलों की बुकिंग को मेकमाई ट्रिप और क्लियर ट्रिप जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से बढ़ावा दे। साथ ही, एचपीटीडीसी के रेस्तरां को स्विगी और जोमैटो से जोड़ने पर जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच संपत्तियों में पंचकर्म वेलनेस सुविधाएं शुरू करने के लिए आयुष विभाग के साथ सहयोग करने का भी सुझाव दिया। बैठक में एचपीटीडीसी के अध्यक्ष रघबीर सिंह बाली, विधायक सुदर्शन बबलू, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन सुविधाओं में सुधार के लिए उन जगहों पर खाद्य ट्रक चलाने की संभावनाओं की भी समीक्षा की, जहां पर्यटकों की अधिक आवाजाही होती है। उन्होंने मनाली में फ्लाइंग डाइनिंग और ग्लास रेस्तरां जैसे अनूठे अनुभवों को स्थापित करने पर भी विचार करने की बात कही।