प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने HPTET की तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड छह विषयों की टेट-2017 परीक्षा सितंबर में लेगा। यह विषय जेबीटी टेट, शास्त्री टेट, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, आर्ट्स, मेडिकल है। जेबीटी टेट, शास्त्री टेट की परीक्षा 3 सितंबर, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक की 9 सितंबर और आर्ट्स, मेडिकल की परीक्षा 10 सितंबर को होगी।
टेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन के साथ फीस भी ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में बोर्ड के ऑनलाइन बैंक एकाउंट नंबर 18520100060 आईएफएससी कोड के माध्यम से भी फीस जमा करवाई जा सकती है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मस्तराम भारद्वाज ने बताया कि टेट परीक्षा का शेड्यूल करीब एक माह पहले जारी कर दिया है ताकि इससे न अभ्यर्थियों को परेशानी हो और न ही बोर्ड को परीक्षा तिथि में बार-बार फेरबदल करना पड़े।