Follow Us:

MBBS और BDS की काउंसलिंग फीस बढ़ी, छात्रों को चुकाने होंगे इतने पैसे

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग फीस बढ़ा दी है। आरक्षित वर्ग के लिए ये फीस 800 से 900 रुपये है। वहीं, सामान्य वर्ग के लिए 1600 से 1800 रुपये कर दी गई है। बता दें कि काउंसलिंग के आधार पर ही एचपीयू की प्रवेश परीक्षा शाखा कॉलेजों में सीटें भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि फीस में सरकार की मंजूरी मिलने के बाद आंशिक बढ़ोतरी की गई है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के 6 सरकारी एक निजी मेडिकल कॉलेज और 3 डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके लिए संभावित शेड्यूल तैयार किया गया है।

इसके मुताबिक 5 से 15 जून तक एचपीयू स्टेट मेरिट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी। वहीं, 26 जून से 5 जुलाई तक काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित करने की संभावित तिथि रहेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय अलग से काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी करेगा।