Follow Us:

रामपुर के तकलेच में HRTC बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 20 यात्रियों की जान

रामपुर के तकलेच बाजार में HRTC बस के इंजन में अचानक आग लगी, सवारियों में मची अफरा-तफरी
ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, समय रहते डिस्कनेक्ट की बैटरी वायर
स्थानीय लोगों ने पुरानी बसों को बदलने की उठाई मांग, CCTV फुटेज आया सामने



शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तकलेच बाजार में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक सरकारी बस के इंजन में अचानक आग लग गई। बस में उस समय 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही इंजन से धुआं उठना शुरू हुआ, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी जान बचाकर बस से उतरने लगे।

ड्राइवर ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बैटरी की वायर डिस्कनेक्ट कर दी, जिससे आग फैलने से पहले ही बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार शाम की है, जिसका CCTV फुटेज शनिवार को सामने आया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री बस से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास के लोगों ने भी बस से धुआं उठते देख तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई।

तकलेच बाजार में सरकारी बस के इंजन में आग लगने के बाद बाहर भागते हुए यात्री।

स्थानीय निवासियों ने HRTC प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि निगम पुरानी और जर्जर बसों को ग्रामीण रूटों पर भेज देता है, जो अक्सर बीच रास्ते में खराब हो जाती हैं। किसी बस का टायर पंक्चर हो जाता है, तो किसी का पुर्जा टूट जाता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में रहती है।

राकेश नेगी, अनिल, और राम सिंह जैसे स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुरानी बसों को तुरंत बदला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इस घटना ने एक बार फिर से HRTC की बसों की हालत और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।