-
सोलन जिले में HRTC की बस पलटी, 15 यात्री घायल
-
हादसे की वजह बनी प्रेशर पाइप का फटना, ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल
-
गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, सभी घायल खतरे से बाहर
HRTC Bus Accident: -+
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब HRTC की एक बस सड़क पर पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7:40 बजे अर्की के पास सरयांस-पीपलूघाट सड़क पर हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से सभी घायलों को तुरन्त अर्की अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बस शीलघाट से शिमला जा रही थी और हादसे के वक्त उसमें 35 यात्री सवार थे। HRTC की HP-03B-6202 नंबर बस की प्रेशर पाइप फट गई, जिससे ब्रेक लगाते ही बस पहाड़ी से टकराकर पलट गई। बस के कंडक्टर हीरालाल ने बताया कि हादसा प्रेशर पाइप फटने की वजह से हुआ।
इस हादसे में तीन स्कूली बच्चे, बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं। घायलों में से 10 को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, वरना वह करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा सकती थी, जिससे बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन जल्द ही स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर, पुलिस, और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया गया।
अर्की अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। यात्रियों को सिर, मुंह और बाजू में चोटें आई हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।