Follow Us:

यहां सामने आई विभाग की बड़ी लापरवाही, खस्ताहाल सड़क पर दौड़ा दी HRTC बस

समाचार फर्स्ट |

नाहन में परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आई है जो बड़ा हादसा होने का कारण बन सकती है। पच्छाद के तहत कोट से क्यारा के लिए जाने वाली करीब 5 किमी लंबी सड़क के खस्ताहाल होने के बावजूद भी नगर निगम ने रूट पर अपनी बस दौड़ा दी।

खस्ताहाल सड़क को बस सेवा के लिए तो पास कर दिया गया, मगर जब बस इस रूट पर बस चली तो एक जगह खाई में गिरने से बच गई। मंजर देखकर यात्रियों सहित बस कर्मियों की सांसें अटक गई। घटना के बाद सड़क की हालत को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने फिलहाल कोट-क्यारा रूट पर बस सेवा बंद कर दी है।

मामले में एचआरटीसी के आरएम रशीद शेख का कहना है कि कोट से क्यारा रूट पर बस सेवा शुरू की गई थी, मगर सड़क पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस सेवा फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है।

वहीं, राजगढ़ के एसडीएम नरेश वर्मा का कहना है कि सड़क को बस सेवा के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी पास करती है। मगर ये सड़क कैसे पास हुई है, इसकी जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा यदि सड़क की हालत खस्ता है तो संबंधित लोक निर्माण विभाग को मरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे।