➤ रानीताल के पास एचआरटीसी वोल्वो बस चालक और परिचालक पर हमला
➤ उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी में सवार युवकों ने रास्ता रोककर की मारपीट
➤ बस में सवार यात्रियों ने बचाव कर पुलिस को दी सूचना, जांच शुरू
कांगड़ा जिले के रानीताल के पास चंडीगढ़ से धर्मशाला आ रही एचआरटीसी वोल्वो बस के चालक और परिचालक पर हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी में सवार कुछ युवकों ने बस को लगातार आगे-पीछे कर परेशान किया और फिर रास्ते में रोककर चालक और परिचालक की पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सयूवी सवार युवक कुछ दूरी तक बस के साथ तेज गति और खतरनाक ओवरटेकिंग करते रहे। जब बस रानीताल के समीप पहुंची, तो एक्सयूवी चालक ने बस के आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक दिया। इसके बाद गाड़ी से उतरे युवकों ने बस चालक पर हमला कर दिया और जब परिचालक ने बीच-बचाव किया तो उसे भी मारपीट का शिकार होना पड़ा।
बस में सवार यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मौके पर बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और तुरंत इसकी सूचना एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा को दी। अजय वर्मा ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यात्रियों ने बताया कि घटना के बाद बस के अंदर डर और तनाव का माहौल था। कई यात्री इस दौरान भयभीत होकर सीटों पर बैठे रहे। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और हमले में शामिल वाहन का नंबर भी नोट किया गया है।
परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चालक और परिचालक पर हमला गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना दोहराने की हिम्मत न कर सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीताल क्षेत्र में तेज रफ्तार और खतरनाक ओवरटेकिंग करने वाले बाहरी वाहनों पर पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए।



