हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की नई 50 खेप आने वाली है। इनका संचालन पहले शिमला और धर्मशाला में किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे चुनिंदा भींड़-भाड़ वाले शहरों में भी 8 सीटर बसें चलाई जाएंगी।
शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने बताया कि नई 8 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऑर्डर दे दिए गए हैं। जिसे महिंद्रा कंपनी तैयार रही है। बसों को सड़क पर दौड़ाने का लक्ष्य डेढ़ महीने के रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिमला और धर्मशाला के अलावा दूसरे भींड़भाड़ वाले शहरों में इनका संचालन किया जाएगा।
जीएस बाली ने कहा कि उनका लक्ष्य हिमाचल में पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ यहां विकास की नया पैरामीटर सेट करने का है।
HRTC की 325 नई बसें ग्रामीण इलाकों में दौड़ेंगी
परिवहन मंत्री ने बताया कि HRTC की आय मौजूद वर्ष में 36 करोड़ बढ़ी है। जबकि मरम्मत के काम में 13 फीसदी रकम खर्च की गई है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निगम के बेड़े को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत 14 सुपर लग्ज़री बसें वेट लींज पर लीई जा रही हैं। 1000 नए TMPA परिचालक रखने का विज्ञापन भी जारी किया गया है। जीएस बाली ने बताया कि निगम ने 325 नई बसों की खरीददारी की है। इन बसों का संचालन 250 ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। 50 नए रूट बेरोजगारों के लिए निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया है। जो कि 30 अगस्त तक चयनित कर 15 सिंतबर तक दिए जाएंगे। 50 फीसदी लाभ 555 अनुबंध कर्मियों को दिया जाएगा।
जीएस बाली ने बताय कि बस अड्डों पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा 80 करोड़ का लाभ परिहवन कर्मियों को भी दे दिया गया है। निगम के सभी पेंशनधारकों को जुलाई तक की पेंशन दी जा चुकी है।
दाल और तेल में मौजूद होगा विकल्प
डिपूओं में मिलने वाली खाद्य सामग्री को भी खाद्य विभाग ने पूरी तरह से भरने का ऐलान किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने बताया कि अब लोगों को उनके चॉइस के हिसाब से दालें और तेल मुहैया हो चुके हैं। लोग सात दालों में से काले मसर 30 रुपये, मलका 40, उड़द 40, चना दाल 55 और राजमाह 70 रुपये के हिसाब से ले सकते हैं। इसके अलावा सरसो और ऑलिव ऑयल में भी उपभोक्ताओं को चॉइस दी गई है।
जीएस बाली ने यह भी ऐलान किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग अभ सरिया भी बेचने जा रहै जो गुणवत्ता के साथ-साथ कम दामों पर उपभोक्ताों को मुहैया कराया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की नई 50 खेप आने वाली है। इनका संचालन पहले शिमला और धर्मशाला में किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे चुनिंदा भींड़-भाड़ वाले शहरों में भी 8 सीटर बसें चलाई जाएंगी।
शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने बताया कि नई 8 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऑर्डर दे दिए गए हैं। जिसे महिंद्रा कंपनी तैयार रही है। बसों को सड़क पर दौड़ाने का लक्ष्य डेढ़ महीने के रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिमला और धर्मशाला के अलावा दूसरे भींड़भाड़ वाले शहरों में इनका संचालन किया जाएगा।
जीएस बाली ने कहा कि उनका लक्ष्य हिमाचल में पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ यहां विकास की नया पैरामीटर सेट करने का है।
HRTC की 325 नई बसें ग्रामीण इलाकों में दौड़ेंगी
परिवहन मंत्री ने बताया कि HRTC की आय मौजूद वर्ष में 36 करोड़ बढ़ी है। जबकि मरम्मत के काम में 13 फीसदी रकम खर्च की गई है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निगम के बेड़े को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत 14 सुपर लग्ज़री बसें वेट लींज पर लीई जा रही हैं। 1000 नए TMPA परिचालक रखने का विज्ञापन भी जारी किया गया है। जीएस बाली ने बताया कि निगम ने 325 नई बसों की खरीददारी की है। इन बसों का संचालन 250 ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। 50 नए रूट बेरोजगारों के लिए निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया है। जो कि 30 अगस्त तक चयनित कर 15 सिंतबर तक दिए जाएंगे। 50 फीसदी लाभ 555 अनुबंध कर्मियों को दिया जाएगा।
जीएस बाली ने बताय कि बस अड्डों पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा 80 करोड़ का लाभ परिहवन कर्मियों को भी दे दिया गया है। निगम के सभी पेंशनधारकों को जुलाई तक की पेंशन दी जा चुकी है।
दाल और तेल में मौजूद होगा विकल्प
डिपुओं में मिलने वाली खाद्य सामग्री को भी खाद्य विभाग ने पूरी तरह से भरने का ऐलान किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने बताया कि अब लोगों को उनके चॉइस के हिसाब से दालें और तेल मुहैया हो चुके हैं। लोग सात दालों में से काले मसर 30 रुपये, मलका 40, उड़द 40, चना दाल 55 और राजमाह 70 रुपये के हिसाब से ले सकते हैं। इसके अलावा सरसो और ऑलिव ऑयल में भी उपभोक्ताओं को चॉइस दी गई है।
जीएस बाली ने यह भी ऐलान किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग अब सरिया भी बेचने जा रहै जो गुणवत्ता के साथ-साथ कम दामों पर उपभोक्ताों को मुहैया कराया जाएगा।